उबकाई का आयुर्वेद उपचार (Nausea Ayurvedic Treatment)
- अदरक व प्याज का रस दो चम्मच पिलाने से उल्टी बन्द हो जाती है।
- प्याज के रस में शहद मिलाकर चाटने से उल्टी बन्द हो जाती है।
- हरी धनिया तथा पुदीने की चटनी बार-बार लेने से उल्टी में आराम मिलता है।
- जी मिचलाना शुरू होने पर नींबू पीने से भी उल्टी नहीं होती है।
- नींबू की शिकंजी पीने से उल्टी में आराम मिलता है।
- बार-बार उल्टियां होने पर आंवले का मुरब्बा खाने से आराम मिलता है।
- हरड़ को पीसकर शहद में मिलाकर चाटने से उल्टी बंद हो जाती है।
- एक कप पानी में 10 ग्राम शहद मिलाकर पीने से उल्टी रुक जाती है।
- लू बुखारा मुंह में चूसने से उल्टी में लाभ होता है।
- मौसमी का रस निकालकर उसमें थोड़ा सेंधा नमक डालकर एक-एक घंटे से पीने से उल्टी में फ़ायदा होता है।
Nausea, उबकाई, Ayurvedic Treatment, आयुर्वेद उपचार, Hindi
No comments:
Post a Comment