Ayurvedic Upchar

Thursday, 29 December 2016

उबकाई का आयुर्वेद उपचार (Nausea Ayurvedic Treatment)


  1. अदरक व प्याज का रस दो चम्मच पिलाने से उल्टी बन्द हो जाती है।
  2. प्याज के रस में शहद मिलाकर चाटने से उल्टी बन्द हो जाती है।
  3. हरी धनिया तथा पुदीने की चटनी बार-बार लेने से उल्टी में आराम मिलता है।
  4. जी मिचलाना शुरू होने पर नींबू पीने से भी उल्टी नहीं होती है।
  5. नींबू की शिकंजी पीने से उल्टी में आराम मिलता है।
  6. बार-बार उल्टियां होने पर आंवले का मुरब्बा खाने से आराम मिलता है।
  7. हरड़ को पीसकर शहद में मिलाकर चाटने से उल्टी बंद हो जाती है।
  8. एक कप पानी में 10 ग्राम शहद मिलाकर पीने से उल्टी रुक जाती है।
  9. लू बुखारा मुंह में चूसने से उल्टी में लाभ होता है।
  10. मौसमी का रस निकालकर उसमें थोड़ा सेंधा नमक डालकर एक-एक घंटे से पीने से उल्टी में फ़ायदा होता है।
Nausea, उबकाई, Ayurvedic Treatment, आयुर्वेद उपचार, Hindi

No comments:

Post a Comment